Rewa News : मध्यप्रदेश के रीवा जिले में चेन स्नेचिंग का मामला दिन- प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी में शहर की पॉश कॉलोनी में पुलिस ने चेन स्नेचिंग करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, बदमाश पन्ना जिले के देवेंद्र नगर का शातिर अपराधी है जो कि सतना के 5 लुटेरों के साथ मिलकर ऐसी घटनाओं को अंजाम देता है। वहीं, पुलिस को आरोपियों के पास से 3 तोला सोना और 4 बाइक बरामद की है। बता दें कि बदमाशों ने लगातार शहर में 15 चेन स्नेचिंग की है।
एसपी ने किया खुलासा
मामले को लेकर एसपी नवनीत भसीन ने पूरे नेटवर्क का खुलासा करते हुए कहा कि, चार महीने के अंदर शहर के अलग-अलग रिहायसी इलाकों में चेन स्नेचिंग की एक दर्जन से ज्यादा घटनाएं हुई। जिसे रोकने और बदमाशों तक पहुंचने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया। साथ ही, 1 दिसंबर से अब तक के वारदातों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। वहीं, 24 दिसंबर को बिना नंबर के बाइक को पुलिस ने शक के दायरे में लिया। जिसमें सवार तीन बदमाश पुलिस को देखते ही वहां से भागे जिसमें से एक को पुलिस ने पकड़ लिया बाकि दो भाग गए। जिन्हें एक घंटे बाद रीवा रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया गया।
अब तक कुल 15 चेन स्नेचिंग
तीनों से पुछताछ में बदमाशों ने शहर में अब तक कुल 15 चेन स्नेचिंग की है, जिसमें उनके साथ सतना के कुछ लोग भी शामिल है। जिसके बाद पुलिस टीम के साथ तीनों को लेकर सतना पहुंची और राम किशोर, शौर्या त्रिपाठी और करण यादव को वहां से गिरफ्तार कर लिया है।