Rewa News : स्कूली छात्रों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि CBSE ने पोर्टल खोला है। जिसके तहत, छात्रों को 7 दिनों के अंदर फार्म भरना होगा। जिन्हें नवोदय विद्यालय में अपनी पढ़ाई का सपना देख रहें हैं वो बिना देरी के पोर्टल पर जाकर अप्लाई कर दें। इसी कड़ी मध्यप्रदेश के रीवा जिले के छात्रों ने आवेदन डालना शुरू कर दिया है लेकिन इस बात का ध्यान रखना होगा कि विद्यार्थी जिले का मूल निवासी होना चाहिए।
8 फरवरी तक बढ़ा
बता दें कि आवेदन ऑनलाइन दर्ज करने की प्रक्रिया 2 जनवरी से शुरू हो चुकी है। जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई थी। इसे बढ़ा दिया गया है। अब इस तिथि को 8 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए https://www.navodaya.gov.in/ से ले सकते हैं। यहां आपको सारी आसानी से पा सकते हैं।