BRIBE : लोकायुक्त का शिकंजा, जनपद कार्यालय का APO 36 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

रिश्वत

रीवा, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले (Rewa District) में रिश्वत के मामले तेजी से सामने आ रहे है। लोकायुक्त पुलिस (Riwa Lokayukt Team)  ने एक बार फिर यहां बड़ी कार्रवाई की है।टीम ने पंचायत चुनाव (Panchayat election 2021) से पहले  जनपद कार्यालय में पदस्थ एपीओ को 36 हजार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते रंगेहाथों गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।  आरोप है कि APO ने वेंडर के भुगतान का बिल जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।

MP: सीएम शिवराज सिंह की दो टूक-अगर ऐसा हुआ तो जिम्मेदार होंगे कलेक्टर-अधिकारी

मिली जानकारी के अनुसार, रीवा जिले के उमेश तिवारी ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी त्योंथर जनपद कार्यालय में एपीओ विजय त्रिपाठी वेंडर भुगतान के एवज में 36 हजार रुपए मांग रहा है और पैसे ना देने पर बिल रोक दिए है। टीम ने मामले की जांच की और योजना बनाकर शुक्रवार देर शाम उमेश पैसे लेकर जनपद कार्यालय भेजा और जैसे ही एपीओ ने रिश्वत(Bribe) पैसे लेने के लिए हाथ बढ़ाया वैसे ही लोकायुक्त ने उसे ट्रैप कर लिया।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)