MP Gehu Uparjan News: रीवा में गेंहू उपार्जन को लेकर नए निर्देश जारी, स्लॉट की 3 दिन होगी वैधता

Gehu Kisan

MP Gehu Uparjan News : रीवा जिले में रबी सीजन का गेंहू उपार्जन शुरू हो गया है और किसानों को उनकी उपज का अधिकतम दाम देने के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन किया जा रहा है। गेंहू उपार्जन की प्रति क्विंटल दर 2125 रुपए निर्धारित है जो किसानों के लिए बहुत ही लाभदायक होगा। सहकारी समितियों के माध्यम से नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा गेंहू की खरीद की जा रही है जो कि किसानों के लिए अधिक आसान होता है। इसके अलावा, गेंहू उपार्जन के लिए स्लॉट बुक करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिससे किसान अपने उत्पादों को बेचने के लिए तैयार हो सकते हैं।

UP Wheat procurement 2023

गेंहू का उपार्जन सफल होने से न केवल किसानों को लाभ होगा बल्कि इससे जिले की आर्थिक वृद्धि में भी मदद मिलेगी। इसलिए सभी किसानों गेहूं उपार्जन के लिए अपनी उत्पादों को बेच कर इस अवसर का लाभ उठाएं। बता दें कि किसान द्वारा बुक किए गए स्लॉट की वैधता तीन कार्य दिवस की होगी।

ऐसे करें स्टॉल बुकिंग

  1. किसानों को सबसे पहले MP ई-उपार्जन पोर्टल यानि www.mpeuparjan.nic.in पर जाना होगा।
  2. पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए किसान को उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज करने की आवश्यकता होगी।
  3. पोर्टल में किसान को “उत्पादक पंजीकरण” पर क्लिक करना होगा और अपनी जानकारी भरनी होगी।
  4. उत्पादक पंजीकरण के बाद किसान को एक खरीद स्लॉट बुक करना होगा।
  5. स्लॉट बुक करने के लिए किसान को उपयुक्त जिले, मंडी, उत्पादक कोड, उत्पाद की राशि और खरीद की तारीख दर्ज करनी होगी।
  6. बुकिंग के बाद किसान को गेहूं उत्पाद और अपनी खरीद की तारीख के अनुसार समय तक अपने पहुंचने की आवश्यकता होगी।
  7. गेहूं को निगम अधिकारियों के द्वारा गुणवत्ता और मात्रा के लिए जांचा जाएगा।
  8. गुणवत्ता और मात्रा के आधार पर निगम अधिकारी द्वारा किसानों को भुगतान किया जाएगा।

रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आएगी OTP

  • किसान अपने गेहूं उपार्जन के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं।
  • उन्हें अपने पंजीयन कोड का उपयोग करना होगा जो उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर से जोड़ा जाएगा।
  • यदि उनके पास पंजीयन कोड नहीं है तो वे अपनी जिले के किसान सहायता केंद्र में जाकर उसे प्राप्त कर सकते हैं।
  • उन्हें उपार्जन केन्द्र, तहसील और उपज बिक्री का दिनांक भी दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद, वे अपने स्लॉट को सबमिट कर सकते हैं और वेब पोर्टल पर पंजीकृत किसान द्वारा बुक किए गए स्लॉट की जानकारी प्रदर्शित होगी।
  • इसका पिंट भी निकाला जा सकता है।

संबंधित अधिकारी से भी कर सकते हैं संपर्क

बता दें कि किसान अपनी सुविधा के अनुसार भी स्लॉट बुक कर सकते हैं। जिसके लिए उन्हें पंजीकृत एंड्रॉयड फोन, लोक सेवा केन्द्र, ग्राम पंचायत, एमपी ऑनलाइन के कियोस्क सेंटर, उपार्जन केन्द्र और इंटरनेट कैफे जाना होगा। अधिक जानकारी के लिए स्थानीय कृषि विभाग की वेबसाइट या संबंधित अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

गेहूं खरीदी केंद्रों का निरीक्षण

वहीं, गेहूं खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करते हुए कहा कि जिला आपूर्ति नियंत्रक तथा जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम सभी खरीदी केन्द्रों में तौल-कांटे हम्माल, उपार्जित गेंहू के भण्डारण तथा समय पर परिवहन की व्यवस्था करें। खरीद के अनुमान के अनुसार सभी खरीदी केन्द्रों में बारदाने उपलब्ध रहे।

साथ ही, कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में बारदाने उपलब्ध हैं। खरीदी केन्द्रों में गेंहू की बोरियों को व्यवस्थित रूप से स्टेक बनाकर रखें। सभी केन्द्रों में तिरपाल की भी व्यवस्था करें। समर्थन मूल्य में गेंहू उपार्जन में किसी भी तरह की अनियमितता पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही करें।

आगे कहा कि, किसानों को उपार्जित गेंहू की आनलाइन रसीद अनिवार्य रूप से प्रदान करें। खरीदी केन्द्र के लिए नियुक्त सर्वेयर खरीदी केन्द्र में ही गेंहू की गुणवत्ता की जांच कर ले जिससे गोदाम में पहुंचने पर भण्डारण में किसी प्रकार की असुविधा न हो।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News