रीवा, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर के जिला शिक्षा अधिकारी(DEO Rewa) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पढ़ाई में रुचि नहीं लेने वाले 7 स्कूलों के 64 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। शिक्षा विभाग की इस कार्यवाही के बाद से रीवा स्कूलों में हड़कंप मचा हुआ है।
शिक्षा में गुणवत्ता को लेकर गंभीर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग के आला अधिकारी एक्शन में हैं। पिछले दिनों राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा दिए गए निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने 17 फरवरी से 19 फरवरी तक जिले के स्कूलों का निरीक्षण किया था।
ये भी पढ़ें – EOW का छापा, सहकारी समिति प्रबंधक निकला करोड़पति, फर्जी दस्तावेज मिले
निरीक्षण दल ने 7 स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता को परखा और ये पाया कि इन स्कूलों के शिक्षक पढ़ाई में रुचि नहीं लेते। बच्चों की अभ्यास पुस्तिकाओं की जांच में भी अनियमितता मिली। जिसके बाद रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी जेपी उपाध्याय ने 7 स्कूलों के 64 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
ये भी पढ़ें – जबलपुर लोकायुक्त का छापा, क्लर्क 5 हजार, एकाउंटेंट 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
इन स्कूलों के शिक्षकों को नोटिस जारी
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर सोनौरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर सोहागी, शासकीय हाईस्कूल अमिलकी, शासकीय मॉडल बेसिक विद्यालय, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवराजपुर, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हनुमना, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सगरा कला।