Ukraine में फंसे MP के छात्र दहशत में, परिजन कर रहे मामा शिवराज से गुहार

रीवा, डेस्क रिपोर्ट। रूस और युक्रेन की बीच बने तनाव (Russia Ukraine Conflict) के हालात भारतीयों के लिए भी तनावपूर्ण हैं।  जिन परिवारों के बच्चे युक्रेन में पढाई कर रहे हैं वे और उनका परिवार दहशत में है। परिवार के लोग अपने बच्चे से बात नहीं कर पा रहे हैं, घर में खाना नहीं बन रहा। जिनके बच्चे युक्रेन में फंसे हैं उनके परिवार मामा शिवराज सिंह चौहान (Mama Shivraj Singh Chauhan) से बच्चों को वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं। उधर भारत सरकार ने भी एडवाइजरी जारी (Government of India issued advisory) कर युक्रेन में रह रहे भारतीयों से वापस आने के लिए कहा है।

रूस और युक्रेन के बीच बने तनाव के थोड़े हालात थम जरुर गए है लेकिन ख़त्म नहीं हुए हैं।  यहाँ करीब 20,000 भारतीय फंसे हैं।  मध्यप्रदेश के भी कई छात्र युक्रेन में फंसे हैं , जानकारी के अनुसार 20 छात्र इंदौर के युक्रेन में फंसे हैं एक छात्र रीवा का भी है जो युक्रेन में MBBS की पढ़ाई कर रहा है।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....