Rewa News : मध्यप्रदेश के रीवा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, जिले की पनवार पुलिस ने 18 मवेशियों से लदा एक ट्रक को जब्त किया है। हालांकि, तस्कर मौके पर पुलिस को देखकर वहां से फरार हो गए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। वहीं, जेसीबी की मदद से ट्रक सहित ट्र्रैक्टर-ट्रॉली को बाहर निकालकर थाने में खड़ा कराया है और तस्करों के खिलाफ गोवंश प्रतिषेध व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
चालक मौके से फरार
मिली जानकारी के अनुसार, पशु तस्कर करीब एक घंटे तक पुलिस को छकाते रहे। बता दें थाना प्रभारी ने पुलिस वाहन से ट्रक का पीछा किया तो चालक ने ट्रक की स्पीड बढ़ा दी। इसी दौरान ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई। जिसके बाद तस्कर ट्रक को धीमा कर उतर गए, जिससे ट्रक स्पीड में जाकर सामने खड़ी ट्र्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़कर नाली में घुस गया। वहीं, चालक मौका देखकर फरार हो गए।
पनवार थाना प्रभारी ने दी जानकारी
मामले को लेकर पनवार थाना प्रभारी उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिली थी कि यूपी से पशुओं की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद रविवार की रात 10 बजे डीसीएम ट्रक क्रमांक यूपी 66 एफ 9887 में मैलोखर गांव से मवेशी लोड कर तस्कर यूपी के प्रयागराज ले जा रहे है। जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर कार्रवाई कर
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से 18 गोवंश के बैल बरामद किए है। फिलहाल, बैलों को पनवार थाना परिसर में रखा गया है।