Rewa News : मध्यप्रदेश के रीवा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जिसमें रिटायर्ड फौजी की मौत हो गई। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस को देखते ही ग्रामीणों में आक्रोश उत्पन्न हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने 100 को घेरकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिसमें पुलिसकर्मी ने खुद को बचा लिया लेकिन एफआरबी चालक को ग्रामीणों ने जमकर पीटा। आइए जानते हैं पूरा मामला…
बहुती गांव का मामला
दरअसल, मामला जिले के मऊगंज थाना अंतर्गत बहुती गांव का है। जहां शुक्रवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक की चपेट में आने से रिटायर्ड फौजी की मौत हो गई। जिसके बाद ट्रक चालक वाहन वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं, सूचना मिलते ही डायल 100 घटनास्थल पर पहुंची, जिन्हें देखकर गांव वाले भड़क गए और उन्होंने डायल 100 को घेरकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिसकर्मी ने खुद को बचा लिया, पर एफआरबी चालक को ग्रामीणों ने जमकर पीटा।
ट्रक चालक पर कार्रवाई की मांग
इधर, मारपीट की जानकारी लगते ही भारी संख्या में बल मौके पर पहुंचा और हालात को काबू में किया। जिसके बाद एक बार फिर मृतक का शव ले जाने पहुंची एंबुलेंस चालक के साथ भी पिटाई की गई। पुलिस ने काफी समझाइश के बाद शांत कराकर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजवाया। ग्रामीणों की मांग है कि ट्रक चालक को पकड़कर उसपर कार्रवाई की जाए।