रीवा : जबलपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर एक ओवरब्रिज के नीचे मिला नकली बम, इस जांच से हुआ खुलासा

रीवा, डेस्क रिपोर्ट। गणतंत्र दिवस पर जिले में बम की खबर मिल रही हैं इसकी सूचना मिलते ही हाईवे पर अफरा तफरी मच गई इस बात की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई फिर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर NH-30 पर पुल के नीचे से नकली बम निकला। इस बात का खुलासा FSL जांच के द्वारा हुआ है ASP शिवकुमार वर्मा ने बताया कि पाइप पर सिर्फ टाइमर लगाया गया इसमें किसी तरह के विस्फोटक का इस्तेमाल नहीं किया गया साथ ही पुलिस ने इसे किसी शरारती तत्व की खुराफात बताया है।

यह भी पढ़े…Recruitment 2022: इन पदों पर निकली वैकेंसी, 19 फरवरी तक करें आवेदन, जाने पात्रता और नियम


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”