Rewa Accident News : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में बाणसागर की नहर में एक बालक के डूबने का मामला सामने आया है। जहाँ किशोर गुरुवार की सुबह नहर की ओर शौच करने गया। तभी अचानक उसका पैर फिसल गया। और किशोर नहर में डूब गया। किशोर जब समय से घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी और नहर पहुंचे। वहां किनारे चप्पल दिखाई दी। साथ ही नहर में फिसलने का निशान मिला। तब तुरंत ही पुलिस को सूचना दी।
यह है मामला
बता दें कि चोरहटा थाने के वार्ड क्रमांक 4 में यह हादसा हुआ है जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कंट्रोल रूम से होमगार्ड के गोताखोरों की टीम बुलाई। रीवा की टीम देहात क्षेत्र में होने के चलते सतना से रेस्क्यू दल आया है। जिसने दोपहर से शाम तक नहर में मोटर बोट की मदद से खोजा है, लेकिन लापता किशोर नहीं मिला है। अब शुक्रवार की सुबह से एक बार फिर बालक को खोजने टीम नहर में उतरेगी।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, 12 वर्षीय आदर्श कोल निवासी रगौली थाना सेमरिया अपने बड़े पापा शेषमणि कोल के घर चोरहटा थाने के वार्ड क्रमांक 4 स्थित घर आया था। वह 12 जनवरी की सुबह 11 बजे समीप से गुजरने वाली नहर की तरफ शौच करने गया। तभी अचानक वह हादसे का शिकार हो गया था। इधर काफी देर बाद हादसे की सूचना चोरहटा पुलिस को भेजवाई गई, लेकिन तुरंत होमगार्ड के गोताखोर नहीं आए। क्योंकि SDRF की टीम अतरैला थाने के पटेहरा स्थित टमस नदी में एक रेस्क्यू कार्य में फंसी थी।
देरी से पहुंची SDRF की टीम
इधर पुलिस का कहना है कि किशोर को किसी ने नहर में गिरते नहीं देखा है। काफी देर बाद लापता किशोर के परिजन नहर की तरफ आए है। जिन्होंने नहर के किनारे चप्पल देख हादसे की आशंका जाहिर की है। वहीं घटनास्थल के पास नहर में फिसलने के चिन्ह मिले है। जिससे बाणसागर नहर में गिरने का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल देरी से पहुंची सतना की होमगार्ड के दल के साथ देर शाम तक चोरहटा थाने का बल घटनास्थल पर मौजूद रहा है।