Rewa Ganja Smugglers Arrested News : मध्य प्रदेश के रीवा जिले की हनुमना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जहाँ पुलिस ने नेशनल हाईवे-135 मशुरिहा अंडरब्रिज के नीचे तीन गांजा तस्करों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 21 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त किया है। वहीं तीनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।
यह है मामला
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, 12 मार्च की सुबह कार क्रमांक एचपी 93..1799 में अवैध रूप से मादक पदार्थ की बड़ी खेप आने की जानकारी एक मुखबिर ने दी। सूचनाकर्ता ने दावा किया कि बाइक क्रमांक एमपी 17 एमजेड 7586 पायलटिंग करते हुए आ रही है। तुरंत थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। निर्देश मिलने पर ब्रिज के पास हनुमना पुलिस ने घेराबंदी की। जैसे की बाइक-कार आगे-पीछे आई। वैसे ही पुलिस ने रोक लिया। कार के अंदर ली गई तलाशी में 21 किलो 300 ग्राम गांजा मिला है। वहीं दो तस्कर भी पुलिस को मिले है। जबकि बाइक चला रहे युवक को भी आरोपी बनाया गया है।
इन आरोपियों को पकड़ा
हनमुना पुलिस ने यज्ञभान साकेत पुत्र त्रिवेणी 40 वर्ष निवासी बिझरहटा थाना शाहपुर, नकछेदी पटेल पुत्र छोटेलाल 42 वर्ष निवासी हिनौता थाना अमिलिया जिला सीधी और मनोज सिंह पुत्र अरूण कुमार सिंह 50 वर्ष निवासी बिझरहटा थाना शाहपुर को गिरफ्तार किया है। तीनों की निशानदेही पर 21 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त किया है। बरामद हुए गांजे की कीमत 2 लाख है।