रीवा, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के संजय गांधी हॉस्पिटल (SGMH) में ऑन ड्यूटी डॉक्टर्स, नर्स और अन्य स्टाफ के साथ मारपीट की घटना सामने आई है, आरोप है कि मेडिकल स्टाफ पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों में विधायक नारायण त्रिपाठी का बेटा भी शामिल है।
यह भी पढ़ें… जबलपुर : पूर्व बिशप पीसी सिंह का बेटा पीयूष पॉल भी गिरफ्तार
सभी आरोपी मैहर के बताए गए हैं, अस्पताल के डॉक्टर्स का आरोप है कि 12 अक्टूबर की देर रात मैहर के 50 से ज़्यादा लोग एक घायल युवक को हॉस्पिटल लेकर आए थे और सभी एमरजेंसी वार्ड में घुसने की कोशिश कर रहे थे, सभी ने शराब पी रखी थी, डॉक्टर्स ने मरीज का इलाज शुरू किया इसी बीच भीड़ ने डाक्टर्स से विवाद शुरू कर दिया और देखते ही देखते भीड़ ने डॉक्टर्स, नर्स, वार्डबॉय पर धावा बोल दिया, हालांकि वही विधायक नारायण त्रिपाठी के बेटे विकास त्रिपाठी का कहना है कि डाक्टर्स ने घायल के इलाज में न सिर्फ लापरवाही की बल्कि घायल के साथ बदतमीजी करते हुए मारपीट भी की।
यह भी पढ़ें…. दीपावली से पहले मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, कर्मचारियों के खाते में 18000 रूपए तक बढ़ेगी राशि, कैबिनेट में लगी मुहर, नवंबर में बढ़ेगा वेतन
इस घटना के बाद संजय गांधी के स्टाफ में भारी आक्रोश है, कहा जा रहा है कि डाक्टर्स की शिकायत के बाद भी मामला बीजेपी विधायक से जुड़ा होने के चलते पुलिस ने फिलहाल कोई एक्शन नहीं लिया है। वही बताया जा रहा है कि इस घटना में मैहर MLA नारायण त्रिपाठी के बेटे विकास त्रिपाठी अपने दोस्तों के साथ एक घायल को लेकर हॉस्पिटल आया था, उसी ने हॉस्पिटल में हंगामा किया और दोस्तों के साथ मिलकर डॉक्टर्स सहित नर्स, वार्ड बॉय, और गार्ड को पीटा। संजय गांधी हॉस्पिटल में डॉक्टर्स का कहना है कि बुधवार रात मैहर से तकरीबन 50 लोग एक मरीज को लेकर हॉस्पिटल में घुस गए, मैहर के सरला इलाके में मरीज सड़क हादसे में घायल हुआ हुआ था, एमरजेंसी वार्ड में घायल का ट्रीटमेंट शुरू किया गया, लेकिन शराब के नशे में चूर भीड़ एमरजेंसी वार्ड के अंदर घुसने की कोशिश करने लगी, हॉस्पिटल स्टाफ ने उन्हें बाहर रहने के लिए कहा तो भीड़ वहीं हंगामा करने लगी, कुछ देर बाद किसी बीजेपी नेता से डॉक्टर की बात कराई गई, तभी अचानक से मरीज को लेकर आए लोगों ने मेडिकल स्टाफ में हमला कर दिया। डॉक्टर्स से लेकर नर्सों और वार्डबॉय को बुरी तरह पीटा गया। पीटने के बाद आरोपी मुक से चले गए।