Rewa News : पूरे देश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोग सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन पर मजबूर है। भारी सर्दी को देखते हुए प्रशासन द्वारा अलर्ट भी जारी किया गया है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 15 दिनों में थरथराने वाली ठंड पढ़ने वाली है। जिस कारण राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा कई स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है, तो वहीं कुछ स्कूलों के समय के संचालन में भी परिवर्तन कर दिया गया है।
इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के रीवा जिले का तापमान भी काफी तेजी से गिरा है। जिले में सर्द हवाओं का असर बढ़ने लगा है।
तापमान में भारी गिरावट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले सप्ताह शाम 4:00 के बाद से तापमान में गिरावट देखने को मिला है। जिसके कारण एकाएक ठंड हवाएं चलने लगी है, जिससे ठिठुरन बढ़ चुकी है गांव में इसका असर काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। क्योंकि लोग खेती बाड़ी के लिए सिंचाई कर रहे हैं, जिससे उन्हें और ज्यादा ठंड लग रही है।
अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। जिसके लिए प्रशासन द्वारा पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया गया है। ताजा रिपोर्ट की बात करें, तो सोमवार को 0.2 डिग्री डिग्री सेल्सियस तापमान कम 26.0 डिग्री दर्ज किया गया है।