Rewa News : मध्यप्रदेश के रीवा में एक साथ तीन अलग-अलग जगहों पर घटनाएं हुई है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। इसका पहला मामला मऊगंज थाने के पाड़र गांव से है। दूसरा मामला समान थाना क्षेत्र के शारदापुरम की है जबकि तीसरी बैकुंठपुर थाने के माड़ौ गांव में हुई। तीनों घटना में हुई मौत ने जिले में सनसनी फैला दी है। मामले में तीनों जगह की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर लिया है और पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही, मामले की जांच शुरू कर दी गई है, आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
शिक्षक की हत्या या हादसा?
पहला मामला रीवा जिले के मऊगंज थाने के पाड़र गांव का है। जहां खुटहा स्कूल में पदस्थ शिक्षक प्रभु दयाल पटेल शादी समारोह में गए थे, जिनका 26 नवंबर की सुबह सड़क के किनारे शव मिला। दरअसल, वो पाड़र गांव के ही निवासी डॉ. जगजीवन लाल पटेल के घर में शादी में शामिल होने गए थे। शादी के बाद उनके बाकि साथी घर चले गए लेकिन प्रभु दयाल पटेल देर रात तक नहीं लौटे तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की पर उनका कुछ पता नहीं चला और सुबह उनकी मौत की घटना ने परिवार को झकझोर कर रख दिया। बता दें परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मजदूर ने अस्पताल में तोड़ा दम
दूसरा मामला समान थाना क्षेत्र के शारदापुरम की है। जहां कटनी से आए एक मजदूर गंभीर अवस्था में मिला था, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन खुन ज्यादा बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है और जहां वो कार्य करता था, जहां किराये से रहता था वहां के लोगों से पुछताछ की जा रही है।
तेज रफ्तार ने ली जान
वहीं, तीसरे मामला बैकुंठपुर थाने के माड़ौ गांव का है, जहां तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से युवक की मौत हो गई। दरअसल, घटना रीवा-सिरमौर मार्ग की है, जब 26 नवंबर को सड़क पार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार बोलेरो से उसकी टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाते ही पुलिस वहां पहुंच कर 108 एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल ले कर गई लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिर युवक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इधर, परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।