Rewa News : मध्यप्रदेश के रीवा जिले में बदमाशों का खौफ दिन- प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में लोगों के साथ दिनदहाडे लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। जिससे लोगों के मन में दहशत का मोहौल बना हुआ है। इसका एक ताजा उदाहरण हाल ही में सामने आया है। जब कुछ बदमाशों ने मिलकर दिनदहाड़े महिला के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद महिला सीधे थाने पहुंची और गोविंदगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया है। वहीं, पुलिस ने शिकायत दर्ज करते ही मामले में तत्परता दिखाई और टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। आइए विस्तार से जानें पूरा मामला…
पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले को लेकर गोविंदगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल ने बताया कि पीड़िता रमाबाई साकेत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसपर कार्रवाई करते हुए सीधी जिले के रामपुर नैकिन इलाके से तीनों बाइक सवार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके पास से 1 लाख कैश समेत बाइक जब्त की गई है। फिलहाल, उनसे पुछताछ जारी है।
पैदल जा रही महिला के साथ हुई लूट
दरअसल, महिला इंडियन बैंक से निकालकर 1 लाख रुपये नगद बैग में रखी और पैदल ही वहां से अपने घर के लिए रवाना हुई। इसी दौरान एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर आए और बैग को महिला के हाथ से छीनकर फरार हो गए। इतने में महिला की चीख- पुकार सुनकर बाकि लोग भी एकत्रित हो गए लेकिन फिर भी बदमाश लूटेरे आंखों से ओझल हो गए। इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।