Rewa News : मध्यप्रदेश के रीवा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां नहर में डूबने से तीन बहनों की मौत हो गई। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। जिसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया।
गांव में छाया मातम
मामले में परिजनों ने बताया कि सबसे छोटी वाली बहन नहर में नहाते समय गहरे पानी में चली गई। छोटी बहन को डूबता देख उसकी दो बड़ी बहनें बचाने के लिए नहर में उतर गई। देखते-ही-देखते तीनों बहनें डूब गईं। नहर के पास के खेत में काम कर रही एक महिला ने तीनों को बचाने के लिए दौड़ी लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। वहीं, इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जिला अस्पताल
मिली जानकारी के अनुसार, तीन बहनों को डूबता देख संध्या रावत ने जोर-जोर से चिल्लाकर लोगों को एकत्रित किया।इसके बाद इसकी जानकारी के बाद विश्वविद्यालय थाने को दी गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची टीम ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों के शव को नहर से बाहर निकाला और मर्ग कायम कर संजय गांधी अस्पताल पीएम के लिए शवों को भेज दिया गया।