Rewa News : मध्यप्रदेश के रीवा में ATM बदलकर ठगी करने का मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से 27 सिम मिले है, जिससे वो अपने मुकाम को अंजाम देते थे। बता दें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर दोनों को मौके से हिरासत में ले लिया। फिलहाल, दोनों के खिलाफ प्रक्ररण दर्ज कर सख्ती से पुछताछ की जा रही है। आइए जानते हैं पूरा मामला…
27 एटीएम कार्ड हुए बरामद
दरअसल, मामला रीवा जिले के है, जहां पुलिस ने समान तिराहा एटीएम के पास दो संदिग्ध को थाने लाई। जिसके बाद उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनकी जेब से 27 एटीएम कार्ड बरामद हुए। फिलहाल, दोनों के घरों की तलाशी ली जाएगी, इसके लिए दोनों को रिमांड पर लिया गया है। वहीं, इस बात का भी दावा किया जा रहा है कि दोनों ने सीधी जिले में भी कई सारे फर्जी कामों को अंजाम दिया है। जिसके लिए पुलिस आरोपियों को सीधी के मझौली ले जाएगी और उनके बारे में पुछताछ की जाएगी।
एएसपी ने दी जानकारी
मामला में एएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि बीते 14 दिसंबर को समान तिराहा एटीएम के पास दो संदिग्ध लोगों को को देखा गया। शक होने के बाद किसी सूचनाकर्ता ने पुलिस को इस बात की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर दोनों को थाने ले आई। जिसके बाद आरोपी बदमाश दिनेश साहू की जेब से 14 एटीएम और दूसरा आरोपी हरिओम शुक्ला की जेब से 13 एटीएम मिले जो कि विभिन्न बैंकों के थे।
आरोपियों ने बताया…
वहीं, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वो पहले एटीएम बूथ में जाते, फिर पीछे खड़े होकर ग्राहकों का पासवर्ड देख लेते हैं। जिसके बाद उन्हें धक्का देकर बातों में उलझाया जाता है और एटीएम बदल लिया जाता है। इसके बाद दूसरे एटीएम बूथ में जाकर रकम निकाल लेते थे।