Right to Education: जिले में शिक्षा के अधिकार के तहत प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए दर्ज आवेदनों का सत्यापन तेजी से किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सत्र 2024-25 के लिए जिले में कुल 10,135 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं, जिनमें से 7336 का सत्यापन अब तक पूरा हो चुका है। आवेदनों के सत्यापन के बाद, 13 मार्च को प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए लॉटरी निकाली जाने वाली है। वहीं इस लॉटरी से उम्मीदवारों को उच्च शिक्षा में संसथान में एडमिशन मिलेगा।
दरअसल देपालपुर से जुड़े स्कूलों में 939 आवेदन दर्ज हुए थे, जिनमें से 787 का सत्यापन हो चुका है, जो एक उच्च सत्यापन दर को दर्शाता है। महू में भी 968 में से 759 आवेदनों का सत्यापन हो चुका है, जो एक उच्च सत्यापन दर को दर्शाता है। दरअसल इससे साफ है की एडमिशन के लिए सत्यापन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। आपको जानकारी के लिए बता दें की 78. 41 फीसदी सत्यापन किए जा चुके हैं।
आरटीई के तहत मुफ्त शिक्षा का सुनहरा अवसर:
दरअसल आरटीई के अंतर्गत, आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित वर्ग के परिवारों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा का आनंद उठाने का मौका मिल रहा है। इसके लिए ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से एडमिशन प्रदान करने की प्रक्रिया 13 मार्च को शुरू होगी, जिससे उच्च शिक्षा के लिए चयनित उम्मीदवारों को स्थानांतरित किया जाएगा।
दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया 22 मार्च से शुरू होगी:
जबकि दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया 22 मार्च से शुरू होगी, जिसमें 28 मार्च को लाटरी निकाली जाएगी। चयनित आवेदक 5 अप्रैल के बीच आवंटन-पत्र डाउनलोड कर आवंटित स्कूल में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे।