भोपाल।
एक तरफ भाजपा में जहां नेता प्रतिपक्ष के नाम को लेकर मंथन चल रहा है। वही दूसरी तरफ भाजपा विधायक ने सागर से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार कौन होगा और किस जाति का होगा इसका ऐलान कर दिया है। भाजपा विधायक का कहना है कि इस बार सागर से बीजेपी जैन समाज के प्रत्याशी को ही टिकट देगी। विधायक के इस बयान से पार्टी में हड़कंप मच गया है।चुंकी राजनाथ सिंह आज भोपाल आ रहे है और उनके नेतृत्व में विधायक दल की बैठक होना है।
दरअसल, सागर से तीसरी बार जीत हासिल करने वाले भाजपा विधायक शैलेन्द्र जैन रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी जाति के प्रत्याशी को टिकट दिलाने की घोषणा कर दी।उन्होंने कहा कि इस बार सागर लोकसभा से बीजेपी जैन समाज के प्रत्याशी को टिकिट देगी। इतने पर ही विधायक जी नही रुके और उन्होंने मुकेश जैन को मंच पर बुलाया और आने वाले लोकसभा के लिए उनका टिकिट प्रस्तावित कर दिया। विधायक के इस बयान के बाद बीजेपी में ह़़ड़कंप मच गया है। चुंकी आज नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान करने गृहमंत्री राजनाथ सिंह भोपाल आ रहे है और शाम को विधायक दल की बैठक भी होना है। ऐसे में पार्टी फैसले के पहले सार्वजनिक मंच से विधायक जी का यूं लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित करना बीजेपी के अनुशासन और मार्यादा पर सवाल खड़े क��� रहा है।