Sagar News: केसली पुलिस ने जिलाबदर आरोपी को छोडा सीमा के बाहर, 6 माह तक प्रवेश पर रोक

Sagar News : सागर जिले की केसली पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, पुलिस ने शहर में घूम रहे जिलाबदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसपर धारा 188 भारतीय दंड विधान धारा 14 रासुका का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जिसकी उम्र 23 साल निवासी मरामादा थाना बताई जा रही है। जिससे पुछताछ भी की जा रही है। बता दें कि आरोपी बाली को पकड़ने के लिए केसली थाना के प्रभारी मीनेश सिंह भदौरिया, उप निरीक्षक सत्यव्रत धाकड, आरक्षक राकेन्द्र साकेत, नीलेश कन्छेदी, वीरेंद्र कार्तिकेय और रागिनी की टीम गठित हुई।

सीमा में प्रवेश नहीं करने की चेतावनी

वहीं, दूसरा मामले में एक जिलाबदर का आदेश पारित हुआ। जिसमें मनीष दुबे उम्र 35 साल निवासी हिनौतिया को जिले की सीमा से बाहर छोडा गया। साथ ही, 6 महीने की अवधि तक आरोपी को जिले की सीमा में प्रवेश नहीं करने की चेतावनी भी दी गई।

Continue Reading

About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।