Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सागर क्लस्टर प्रभारी डॉ. नरोत्तम मिश्रा सागर जिले के बीना पहुंचे। यहां नरोत्तम मिश्रा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नव मतदाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सागर से बीजेपी उम्मीदवार लता वानखेड़े के लिए चुनाव प्रचार करते हुए पीएम मोदी की जमकर तारीफ की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की
पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सागर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। इस दौरान उन्होंने कहा पीएम मोदी के पहले देश की दशा और दिशा दोनों ठीक नहीं थी, देश के विकास का पहिया थम गया था। लेकिन 2014 में पीएम मोदी के पदभार संभालते ही देश विकास के रास्ते पर चल पड़ा। आगे उन्होंने कहा कि बीते दस सालों में देश सभी क्षेत्रों में लगातार विकास कर रहा है। देश की विकास ने रफ्तार पकड़ ली है। इसके अलावा नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है। साथ ही कहा कि पीएम मोदी का सपना है कि भारत को विकसित राष्ट्र बने।
पीएम मोदी विश्व के नेता के रुप में उभरे
बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सागर में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि पीएम मोदी भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के नेता के रुप में उभरे हैं। देश की सालों पुरानी जिन चुनौतियों को लेकर कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारें मंथन करती थीं। उन चुनौतियों को पीएम मोदी ने पूरा कर दिया है। इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पीएम मोदी देश के विकास में नए पंख लगाने जा रहे हैं। पीएम मोदी का सपना है कि देश विकसित देशों की तरह हर परिस्थिति में मजबूती के साथ खड़ा रहे।
पीएम मोदी को तीसरी बार बनाना है प्रधानमंत्री
सागर में आयोजित नव मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते नव मतदाताओं को हाथ उठाकर संकल्प दिलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह चुनाव केलव सत्ता में आने के लिए नहीं है, बल्कि देश को विकसित बनाने के लिए है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार लता वानखेड़े को ऐतिहासिक वोट से जिताने की अपील की। साथ ही बीजेपी को वोट देकर देश में पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की भी अपील की।
बीजेपी सरकार ने किए ऐतिहासिक कार्य
नरोत्तम मिश्रा ने नव मतदाता सम्मेलन में कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने देश में ऐतिहासिक कार्य किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने के साथ अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण जैसे ऐतिहासि कार्य किया। उन्होंने आगे कहा कि देश ने आत्मनिर्भर बनने की तरफ कदम बढ़ा लिया है। साथ ही कहा कि देश का युवा पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित है और अपनी ऊर्जा को देस के विकास में लगाने के लिए तैयार है। इसके अलावा नरोत्त्म मिश्रा ने प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव की जमकर तारीफ की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में मध्य प्रदेश में आधारभूत संरचना मजबूत हुई है। आपको बता दें इस सम्मेलन को बीजेपी के जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया और युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल ने भी संबोधित किया।