डाक्टर्स की नाराजगी का अनूठा तरीका, देखकर लोग हुए हैरान

Published on -

सागर, डेस्क रिपोर्ट। सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज गेट पर मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन डॉक्टर्स के अनोखे प्रदर्शन को देखकर हर कोई हैरान रह गया, सरकार के खिलाफ अब तक नाराजगी जताने के अलग अलग अंदाज लोगों ने देखे होंगे लेकिन सागर मेडिकल कालेज के डाक्टर्स की नाराजगी जताने का अंदाज सबको हंसा गया, दरअसल मध्य प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेज में एसडीएम स्तर के अधिकारियों की मेडिकल कॉलेज में बतौर प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर नियुक्ति करने की तैयारी की जा रही है, इसी का विरोध सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कालेज के मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने जताया, नाराजगी जताने के लिए मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने जमकर भजिए खाए और चाय पी और साथ ही जमकर ठहाके लगाए, डॉक्टरों का कहना है कि हम अपने हक की बात कर रहे हैं इसलिए ना तो भूख हड़ताल नहीं करेंगे बल्कि ऐसे ही ऐश कर के हम विरोध जताएगे।

यह भी पढ़े.. मध्यप्रदेश में फिर बढ़े कोरोना के केस, हाई लेवल मीटिंग में CM Shivraj का बड़ा फैसला

डाक्टर्स का कहना है कि इस तरह का फैसला आखिर कैसे लिया जा सकता है कि डिप्टी कलेक्टर रैंक के अधिकारी मेडिकल कालेज के प्रशासनिक अधिकारी बनाए जाए, अधिकारियों का काम राजस्व इकट्ठा करना है b1 खसरा बनाना है फिर मेडिकल कालेज में इनका क्या काम है डाक्टर्स ने कहा कि यहां पर विरोध करने के लिए हम लोग एकत्रित हुए हैं लेकिन हम लोगों ने विरोध करने का तरीका बदल दिया है आमतौर पर देखा जाता था कि लोग अपने हक के लिए भूख हड़ताल करते थे लेकिन हम लोगों ने समय के साथ तरीका बदला है और यहां पर भजिए खाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं अगर इस फैसले को बदला नहीं जाता है तो लगातार इसी तरह विरोध जताया जाएगा।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News