मंत्री के क्षेत्र सुरखी में कौन डकार रहा गरीबों के हक का राशन

सागर, विनोद जैन। मध्यप्रदेश के सागर (sagar) जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र का हैं, जहाँ से राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत विधायक है यहाँ सुरखी नगर परिषद के वार्ड नंबर 12 और 13 विदवास के लोगों ने तीन महीने से राशन नहीं मिलने की शिकायत लेकर कलेक्टर के नाम पर सुरखी थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने बताया कि हम लोगों को तीन महीने से राशन नहीं मिला है जिसकी शिकायत पूर्व में भी अधिकारियों से की गई थी लेकिन शिकायत का कोई हल नहीं निकला।

मंत्री के क्षेत्र सुरखी में कौन डकार रहा गरीबों के हक का राशन


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”