चित्रकूट में जुड़वां मासूमो की हत्या मामले में कोर्ट के फैसले से परिजन निराश, फांसी की सज़ा के लिए करेगे अपील

Avatar
Published on -

सतना,पुष्पराज सिंह बघेल। सतना जिले के चित्रकूट में हुए बहुचर्चित जुड़वां मासूम बच्चो के दोहरे हत्या कांड मामले में आज सोमवार को सतना जिला न्यायालय की सप्तम ए डी जे कोर्ट ने फैसला सुनाया है। पांच आरोपियों में से तीन को दोहरे आजीवन कारावास एवं दो आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपियों को आजीवन कारावास के फैसले को लेकर मृतक बच्चे श्रेयांश और प्रियांश के पिता ब्रजेश रावत ने कहा है कि वो अपने बेटों को न्याय नही दिला पाये।

कोर्ट ने इस हत्याकांड में शामिल पांचों आरोपियों को दोषी पाते हुए अलग अलग धाराओं में आजीवन कारावास की सजा सुनायी है। एक सजा पूरी होने पर दूसरी सजा शुरू होगी। इस अपहरण और हत्याकांड में 6 लोग शामिल थे। जिसमें से एक आरोपी जेल में आत्महत्या कर चुका है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur