सतना में 8 साल बाद अदालत ने सुनाई सजा, पूर्व सरपंच समेत 11 लोगों को हुई जेल

Sanjucta Pandit
Published on -

Satna News : मध्य प्रदेश के सतना में 8 साल बाद गरीबों को न्याय मिला है। बता दें एससी-एसटी एक्ट की विशेष अदालत ने पूर्व सरपंच समेत 11 लोगों को सजा सुनाई है। इसके साथ ही स्पेशल जज एससी राय ने जुर्माने की रकम घटना में पीड़ित लोगों को देने का आदेश दिया है, तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

मामला आज से 8 साल पहले का है जब 1 नवम्बर 2014 को पूर्व सरपंच शिवलाल कुशवाहा ने अपने दर्जनभर साथियों के साथ मिलकर अमझर गांव पहुंचे। जहां उन्होंने दबंगई करते हुए वहां मजदूरों से झोपड़ियां खाली करने को कहा। जिसके बाद मजदूरों ने कहा कि, तहसील का जैसा आदेश होगा, वे वैसा ही करेंगे और जब तक तहसील से प्रकरण पर फैसला नहीं आ जाता तब तक उन्हें वहां रहने दिया जाए।

जिसके बाद पूर्व सरपंच ने उनकी बात नहीं सुनी और उनसे मारपीट करने लगे। केवल इतना ही नहीं, मारपीट करने के बाद झोपड़ियों को तोड़ डाली और अंत में उन्होंने झोपड़ियों में आग लगा दी और उन्हें बेघर कर दिया। जिसमें सुंदर मुड़हा, मदन कोल, विमला कोल, सुनीता कोल, रेखा कोल, जियानी कोल, आशा कोल, विमला साकेत, सोहनलाल साकेत, बाबूलाल साकेत, रनिया कोल, शांति कोल, गीता कोल, सुखरनिया साकेत, राजन कोल, मुन्नी कोल, भगवानदास कोल, फुल्ला कोल, छोनी कोल, होरीबाई कोल और प्रेमवती कोल की झोपड़ी उनके आंखों के सामने जलकर खाक हो गए।

जिसके बाद घटना की शिकायत की गई और आज करीब 8 साल के बाद एससी एसटी एक्ट की विशेष अदालत के न्यायाधीश एससी राय ने पूर्व सरपंच शिवलाल कुशवाहा समेत 11 दोषियों को भादवि की धारा 436, 323, 147, 148 व एससी-एसटी एक्ट के तहत 7 साल की जेल सहित 4 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। बता दें कि इस घटना में लल्ला प्रसाद कुशवाहा, दिलीप कुशवाहा, सरमन कुशवाहा, उदित कुशवाहा, रामायण कुशवाहा, चंदू कुशवाहा, जयराम कुशवाहा, गोरेलाल कुशवाहा, रामभगत कुशवाहा और प्रदीप कुशवाहा शामिल हैं। जिन्हें कोर्ट ने सजा सुनाई है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News