VIDEO: इस सीट पर BJP प्रत्याशी का विरोध, युवाओं ने दिखाए काले झंड़े

Avatar
Published on -
opposes-BJP-candidate-IN-Satna-loksabha-election

सतना। मध्य प्रदेश के लिए बीजेपी ने सभी 29 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, लेकिन विरोध अब भी कम होने का नाम नही ले रहा है। आए दिन घोषित प्रत्याशी का विरोध देखने को मिल रहा है। अब सतना में मौजूदा सांसद और बीजेपी प्रत्याशी गणेश सिंह का विरोध देखने को मिला है। आज सोमवार नागौद के बड़खेर में दौरे के दौरान जा रहे गणेश सिंह को सैकड़ों युवाओं द्वारा काले झंडे दिखाए गए है। यहां की स्थिति यह हो गई कि विरोध के चलते गणेश सिंह को बिना जनसंपर्क के ही वापस लौटना पड़ा। यहां कांग्रेस ने राजाराम त्रिपाठी को सिंह के खिलाफ मैदान में उतारा है।

हालांकि यह पहला मौका नही है, जब गणेश सिंह का विरोध हो रहा है। इससे पहले जब पार्टी द्वारा सतना से गणेश सिंह का नाम घोषित किया गया था, तब भी स्थानीय नेताओं ने विरोध जताया था। इसमें विधायकों और जिलाध्यक्षों के साथ स्थानीय नेताओं ने मौजूदा सांसदों का जमकर विरोध किया था और अब आज जनसंपर्क के दौरान उन्हें कुछ युवाओं द्वारा काले झंडे दिखाए गए। जिसके चलते वे बिना लोगों से संपर्क किए उल्टे पांव वापस लौट गए। नागौद विधानसभा क्षेत्र के खेरवा टोला पहुँचे सांसद गणेश सिंह और उनकी प्रचार वाहन को ग्रामीणों ने बैरंग लौटा दिया। तथा गांव तक में प्रवेश नही करने दिया। बताया जा रहा है आदिवासी समाज के लोगो ने बीजेपी प्रत्याशी का किया विरोध। वही इस पूरे घटनाक्रम के बाद पार्टी में ह़ड़कंप मच गया है, हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज समेत कई बड़े नेताओं द्वारा लोगों की नाराजगी दूर करने की कोशिश की जा रही है। 

Continue Reading

About Author
Avatar

Mp Breaking News