सतना : दुल्हन को लेकर लौट रही बस उचेहरा के पास आई हाइटेंशन लाइन की चपेट में, 17 घायल

सतना, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के सतना में शादी की खुशियां उस वक़्त मातम में बदल गई जब बारात लेकर लौट रही बारातियों से भरी बस बिजली की 11 केवी हाइटेंशन लाइन से टकरा गई, बताया जा रहा है कि सतना के मैहर से पन्ना जिले के श्यामगिरी से बारात लेकर लौट रही बस उचेहरा के पास सड़क किनारे हाइटेंशन लाइन से टकरा गई जिससे बस में खिड़की से सटकर बैठे 16-17 लोग करंट की चपेट में आकर घायल हो गए। वही बिजली लाइन से टकराने के कारण बस में रखे दहेज के सामान ने आग पकड़ ली जिसकी चपेट में आकार झुलसने से एक महिला 35 वर्षीय विनीशा बाई गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना की खबर मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस बल पहुंचा और घायलों को मैहर के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है।

यह भी पढ़ें…. मध्यप्रदेश : BJP सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के भविष्य से कर रही खिलवाड़-पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

घटना रविवार सुबह 11 बजे के आस-पास की बताई जा रही है। इस घटना के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि आदिवासी परिवार में पन्ना जिले श्यामगिरी से मैहर बारात आई थी जो आज सुबह लड़की की विदा कराकर वापस जा रही थी रास्ते में कई बार बरातियों ने ड्राइवर को बस धीरे चलाने के लिए भी टोका, कुछ देर बाद ही मैहर से 8 किलोमीटर की दूरी पर थाना उचेहरा अंतर्गत रामपुर पाठा के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झूल रहे 11 केवी हाईटेंशन बिजली लाइन से टकरा गई। जैसे ही बस बिजली लाइन से टकराई तो उसमें बैठे लोगों को करंट का जमकर झटका लगा। देखते ही देखते हड़कंप मच गया, वही करेंट बस में फैलते ही सीट में बैठे लोग तो बच गए लेकिन खिड़की के किनारे बैठे लोग करंट की चपेट में आ गए जिसमें 35 वर्षीय महिला विनीशा बाई गंभीर रूप से झुलस गई है। बस में 45 से 50 के बीच में बराती सवार थे। उनका सामान भी बस के अंदर ही रखा था जैसे ही बस करंट के चपेट में आई तो सामान में आग लग गई। इसी आग की चपेट में महिला भी आ गई। गनीमत रही कि बस में बैठे लोग सीट में ही बैठे रहे जिससे उन्हें करंट नहीं लगा और आग बस को पूरी तरह चपेट में नहीं पाई अन्यथा बड़ा दर्दनाक हादसा हो जाता। घटना के बाद से मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घायलों को फौरन अस्पताल पहुंचाया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur