Satna News : तेज रफ़्तार बस ने 2 बुजुर्गों को कुचला मौके पर मौत, दूसरे की हालत गंभीर
हादसे के बाद चालक बस लेकर भागा और सीधे बस स्टैंड में जा घुसा। कोलगवां पुलिस ने बस जब्त कर ली है और प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
Satna Accident News : मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ सेमरिया चौक के पास हुए सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।
यह है मामला
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, कोलगवां थाना अंतर्गत सेमरिया चौक पर रविवार को बस नंबर MP-19 P-1677 से कुचल जाने के कारण एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त राम विश्वास गर्ग पिता लक्ष्मी प्रसाद गर्ग 67 वर्ष निवासी आदर्श नगर सतना के रूप में हुई है। मृतक वन विभाग से सेवानिवृत्त डिप्टी रेंजर था।
संबंधित खबरें -
पुलिस ने जब्त की बस
बताया जाता है कि मृतक राम विश्वास और पॉलिटेक्निक कॉलेज में कार्यरत राजेन्द्र प्रसाद शर्मा पिता रामाधार शर्मा 58 वर्ष निवासी आदर्श नगर सतना से कहीं जा रहे थे। सेमरिया चौराहा के पास दोनों सड़क पार करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन तभी रीवा तरफ से तेज रफ्तार से आ रही कामदगिरी ट्रेवल्स की बस ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में राम विश्वास गर्ग की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजेन्द्र प्रसाद को भी गंभीर चोट आई है। राजेन्द्र को आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। उधर, हादसे के बाद चालक बस लेकर भागा और सीधे बस स्टैंड में जा घुसा। कोलगवां पुलिस ने बस जब्त कर ली है और प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।