Satna News : लोकायुक्त ने एपीसी को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

Amit Sengar
Published on -

सतना,डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के सतना (satna) जिले में रीवा लोकायुक्त (lokayukta) ने बड़ी कार्रवाई की है बताया जा रहा है कि जिला शिक्षा केंद्र के एपीसी को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। लोकायुक्त के छापे से न केवल डीपीसी कार्यालय बल्कि पूरे शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया है। रिश्वत लेते पकड़े गए एपीसी वित्त के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े…आमिर खान ने सुनाई अपने पहले प्यार की दास्तां, इस तरह टूटा था दिल

बता दें कि सतना शहर के सिविल लाइन स्थित जिला शिक्षा केंद्र में दबिश देकर एपीसी वित्त मनीष प्रजापति को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते लोकायुक्त रीवा की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एपीसी ने रिश्वत की यह रकम बालक छात्रावास जवाहरनगर के वार्डन उमेश त्रिवेदी से ली थी। उमेश ने लोकायुक्त एसपी से एपीसी द्वारा रिश्वत की मांग किए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत की तस्दीक के बाद बुधवार को डीएसपी राजेश पाठक के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम सतना भेजी गई थी, जिसने एपीसी को पकड़ लिया।

यह भी पढ़े…कॉफी विद करण सीजन 7 : एक एपिसोड के लिए करण जौहर वसूल रहे है अच्छी खासी रकम

शिकायतकर्ता ने कहा कि बालक छात्रावास जवाहरनगर के रेनोवेशन के लिए 8 लाख 80 हजार रुपए स्वीकृत हुए थे, जिसमें एक किश्त दे दी गई थी और काम भी करा लिया गया था। दूसरी किश्त की रकम बाकी थी जिसके लिए वह मार्च से लगातार डीपीसी-एपीसी से लिखित-मौखिक आग्रह कर रहे थे। एपीसी वित्त मनीष प्रजापति ने इसके लिए 25 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। उनसे आग्रह भी किया गया था कि यह रिश्वत दे पाना संभव नहीं है, लेकिन एपीसी कुछ मानने को तैयार नहीं थे, लिहाजा एसपी लोकायुक्त से शिकायत करने के बाद एपीसी को 5 हजार रुपए एडवांस दे दिया गया। एपीसी की ड्यूटी चुनाव कार्य में लगी है, लिहाजा मंगलवार को उसने वार्डन को कलेक्ट्रेट बुलाया जहां गेट के पास चाय की दुकान में खड़े हो कर रुपए और मांगे। रकम की मांग उसने अपनी हथेली पर राशि लिखकर की। बुधवार को जैसे ही वार्डन ने रकम दी, लोकायुक्त की टीम ने एपीसी को रंगे हाथ पकड़ लिया। और तुरंत कार्रवाई की।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News