Satna News : मध्य प्रदेश के सतना में एक युवक का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। बता दें लगभग ढाई माह से लापता इस युवक का शुक्रवार की शाम को शव मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल, हत्या की आशंका जताई जा रही है।
खेत की मेड के पास मिला नर कंकाल
दरअसल, मामला सभापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बांधी का है, जहां शुक्रवार की देर शाम को छोटेलाल सिंह के खेत की मेड के पास नर कंकाल देखा गया, जिससे पूरी गांव में सनसनी फैल गई। लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई। वहीं, पुलिस ने आने के बाद कंकाल को अपने कब्जे में ले लिया। बता दें कि शव पूरी तरह से हड्डियों में तब्दील हो चुका था लेकिन कपड़ों के आधार पर सकी शिनाख्त राजेन्द्र सिंह निवासी बांधी के रूप में की गई है।
बड़े भाई की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजेन्द्र के बड़े भाई की भी इसी तरह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। उसकी मौत के बाद परिजनों ने उसकी संपत्ति को छीनने का प्रयास किया था। जिसकी हत्या हुई है उसकी भी शादी नहीं हुई थी और उसके पास काफी जमीन जायदाद थी। इतना ही नहीं, राजेन्द्र के गुम होने के 6 दिन बाद परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई।
जांच के लिए रीवा भेजा कंकाल
दरअसल, राजेन्द्र सिंह अपने घर से 13 सितंबर से ही लापता था। जिसकी शिकायत परिजनों ने सभापुर थाना और एसपी ऑफिस में की थी लेकिन पुलिस की तलाश के बावजूद भी उसका पता नहीं चल पाया था और आखिरकार शुक्रवार को उसके शव को कंकाल के रुप में बरामद किया गया है। वहीं, टीआई सभापुर राजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि, कंकाल को जांच के लिए रीवा भेजा जा रहा है। उसका शेष हिस्सा भी तलाशा जा रहा है। पुष्टि के लिए कंकाल की डीएनए जांच भी कराई जाएगी।