वेलडन सतना पुलिस…वाकई इनसे सीखने की जरूरत है

सतना

सतना, पुष्पराज सिंह बघेल। कोरोना काल में प्रोटोकॉल का कैसे पालन किया जाता है, इसका उदाहरण सतना जिले की पुलिस (Satna Police) ने पेश किया है। एक वीवीआईपी (VVIP) के अंतिम संस्कार के लिए पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करा और प्रोटोकॉल का पालन कर सतना जिले की पुलिस ने एक मिसाल पेश की है।

4 लाख अधिकारी-कर्मचारियों को शिवराज सरकार का तोहफा, इस प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी

दरअसल, सोमवार की शाम सतना जिले के रैगांव से भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी (BJP MLA Jugal Kishore Bagri) का भोपाल के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। पांच बार विधायक रहे और उमा भारती सरकार (BJP Government) में मंत्री रहे बागरी कोरोना से पीड़ित थे और पहले सतना और बाद में भोपाल में उनका लंबा इलाज चला। लेकिन संक्रमण फेफड़ों तक पहुंच गया और अंततः उन्हें नहीं बचाया जा सका। आज उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ सतना जिले में होना था जिसके लिए उनका पार्थिव शरीर पैतृक निवास ले जाया गया।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)