कोरोना में अधिक फीस वसूलने वाले स्कूलों के उड़ेंगे हक्के-बक्के, चलाया जाएगा ये अभियान

Published on -
school

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना महामारी में सारे स्कूल (School) बंद थे लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई स्कूलों द्वारा जारी रखी गई थी। ऐसे में उच्च न्यायालय से लेकर शासन ने निजी स्कूलों से बच्चों से सिर्फ पढ़ाने के लिए शुल्क लेने के आदेश दिए थे लेकिन उसका पालन नहीं किया गया और बच्चों से अधिक फीस वसूली गई। जिसकी वजह से कोरोना काल में बच्चों के पलकों को भी काफी मुसीबतों का और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ा। लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा कोई छूट नहीं दी गई।

तेज गति ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी पर बैठी महिला की मौत, दो घायल

बताया जा रहा है कि भोपाल में 100 सीबीएसई स्कूलों में से करीब 75 स्कूलों ने 30 से 100 फीसदी स्कूल बढ़ा दिया गया है। कोरोना में भी इन स्कूलों ने अधिक फीस अभिभावकों से वसूली है। लेकिन मध्यप्रदेश में 2020 से निजी विद्यालय फीस विनियम अधिनियम 2017 लागू है। उसके बाद भी नियम का पालन नहीं किया गया और फीस ज्यादा वसूली गई। ऐसे में अब पालक महासंघ एक अभियान चलाएगा।

पालक महासंघ चलाएगा अभियान –

इस अभियान के तहत जिन भी स्कूलों ने अधिक फीस वसूली है उससे फिर अभिभावकों को लौटने के लिए आग्रह किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, पहले भोपाल का सागर पब्लिक स्कूल का नाम अधिक फीस वसूलने में सामने आया था वहीं अब अन्य स्कूलों के नाम भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में इन सभी स्कूलों पर अब अभियान चलाया जाएगा क्योंकि अधिकारीयों ने तो इस पर अब तक कोई कार्यवाई नहीं की है। हालांकि विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया था लेकिन उसके बाद भी स्कूलों ने अपनी मनमानी की।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News