सीहोर, डेस्क रिपोर्ट। सीहोर जिले (Sehore) के सलकनपुर गांव में विजयासन देवी धाम (Vijayasan Devi Dham) से एक बड़ी खबर सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि विजयासन देवी धाम में चोरों ने सोमवार देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। दरअसल चोरों ने विजयासन देवी धाम मंदिर के स्ट्रांगरूम से नोटों से भरा बोरा चुरा लिया। यह घटना मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लेकिन इस घटना का खुलासा तब हुआ जब सुबह पुजारी मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे। तब उन्होंने देखा कि मंदिर के स्ट्रांगरूम के बाहर सिर्फ एक ही बोरी रखी हुई है।
ये देखने के बाद पुजारी ने तुरंत मंदिर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महेश उपाध्याय को फ़ोन किया। वहीं इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को भी दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। इस घटना को लेकर महेश उपाध्याय का कहना है कि मंगलवार के दिन जब सुबह 4:15 मंदिर से फोन आया तो मैं हैरान रह गया। दरअसल रोजाना सुबह व्यवस्थापक और मंदिर पुजारी पूजा के लिए पहुंच जाते हैं। ऐसे में जब मंगलवार की सुबह वह मंदिर पहुंचे तो उन्होंने मंदिर के स्ट्रांग रूम के बाहर देखा कि नोटों की एक बोरी बाहर रखी हुई है। इसे देखकर उन्हें संदेह हुआ कि मंदिर में चोरी हुई है। जिसके बाद तुरंत मुझे कॉल किया।
Indore Accident : लापरवाही ने छीनी जिंदगी, चलती एक्टिवा पर सिगरेट जला रहा था युवक
उसके बाद जब मैंने सीसीटीवी कैमरा देखा तो उसमें चोरों द्वारा चोरी करते हुए देखा गया। इसकी जानकारी मैंने तुरंत पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मंदिर में पहुंचे। साथ ही सीसीटीवी की जांच की तो उन्होंने देखा कि दो आदमी मंदिर के स्ट्रांग रूम से नोटों से भरे बोरे चुरा रहे हैं। लेकिन एक बोरी स्ट्रांग रूम के बाहर ही चोर भूल कर चले गए। इतना ही नहीं नोटों से भरी एक बोरी मंदिर के बाहर रोपवे के पास भी पाई गई। आगे महेश उपाध्याय द्वारा बताया गया कि हमारे पास रिकॉर्ड है कि कितना कैश था।
लेकिन अभी यह बताना मुश्किल है कि चोर कितना पैसा लेकर फरार हुए हैं। क्योंकि एक बोरी के अंदर करीब 2 से सवा दो लाख रुपए रखे हुए थे। ऐसे में चोर दो बोरी और कुछ कैश लेकर फरार हुए हैं। अनुमान लगाया गया है कि करीब 5 लाख तक चोरों ने चोरी की है। महेश उपाध्याय ने बताया कि कटे-फटे नोट की बोरी हम स्ट्रांग रूम के बाहर रखते हैं। इसमें से भी एक बोरी चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। इस मामले को लेकर पुलिस अभी जांच में जुटी हुई है। वहीं मंदिर प्रशासन भी हिसाब मिलाने में लगी हुई है। उसके बाद ही सही आंकड़ा सामने आ पाएगा कि चोरों द्वारा कितने रुपए की चोरी की गई है।