सहायक जेल अधीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार, जेल में बंद आरोपी को प्रताड़ित न करने के एवज में परिजनों से मांगे 20 हजार

Avatar
Published on -

Sehore Jail Assistant Superintendent Arrested Taking Bribe :  भोपाल लोकायुक्त ने रिश्वत लेते सहायक जेल अधीक्षक को रंगे हाथों पकड़ा है,  सहायक जेल अधीक्षक महावीर सिंह बघेल नसरुल्लागंज जेल में बंद आवेदक के साले रामनिवास उर्फ भूरा एवं अन्य चार लोगो को प्रताड़ित ना करने एवं उनसे मुलकात करवाने व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के एवज में प्रत्येक से 20-20हजार रु की रिश्वत राशि ले रहे थे।

यह थी शिकायत 

दरअसल  5 जनवरी को  आवेदक अर्जुन पावर पिता बाबूलाल पवार निवासी बजरंगकुटी नसरुल्लागंज जिला सीहोर ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को शिकायती आवेदन दिया, शिकायत सत्यापन उपरांत पाया गया कि महावीर सिंह बघेल की छवि एक भ्रष्ट अधिकारी की है, एवं उसकी रिश्वत संबंधी शिकायत सही पाए जाने पर, पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल के निर्देशन में गुरुवार को  डीएसपी सलिल शर्मा के नेतृत्व में ट्रेपकर्ता अधिकारी निरीक्षक घनश्याम मार्सकोले,, निरीक्षक आशीष भट्टाचार्य, निरीक्षक मयूरी गौर की टीम ने द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आरोपी सहायक जेल अधीक्षक महावीर सिंह बघेल को उनके जेल परिसर के समीप स्थित शासकीय आवास पर जेल प्रहरियों व द्वारपाल को चकमा देकर कुशलतापूर्वक 20,000/~रु रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया । ट्रेप कार्यवाही जारी है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur

Other Latest News