बीएलओ प्रेमसिंह की मनमानी के कारण 23 लोग मतदान करने से वंचित

Published on -
blo-premsingh-mistake-

आष्टा। मोहम्मद सादिक।

बीएलओ की लापरवाही के कारण सिंगारचौरी में मतदान सूची में 23 लोगो के नाम छोड़ दिए गए जो इस बार मतदान नही कर पाऐगे। बीएलओ सहायक शिक्षक प्रेमसिह शासकीय माध्यमिक शाला में वर्षो से पदस्थ है। जोकि चुनाव से पहले बीएलओ का कार्य भी करते आ रहे है इस बार भी बीएलओ का कार्य करना था लेकिन कही न कही अपने कार्य में लापरवाही की जिसके कारण 23 लोगो के नाम छूट गए। विश्वसनीय सूत्रो का कहना है कि जब बीएलओ का कार्य घर घर जाकर होना था। उस समय उक्त बीएलओ प्रेमसिंह लंबे समय तक छुटटी पर रहे । विगत दिनो सर्वे के दौरान दो दर्जन लोगो के नाम मतदाता सूची में नही जोड़े गए थे जिसकी शिकायत समय समय पर नाम नही जुड़ने पर शिकायतकर्ताओ ने कई बार मौखिक बीएलओ प्रेमसिह से कही लेकिन हर बार टालते रहे जब नाम जुड़ने की प्रक्रिया समाप्त हो गई और नाम नही जुड़े यह बात शिकायतकर्ता को तब मालूम पड़ी जब मतदाता सूची में उनके नाम गायब थे। जागरूक मतदाताओ ने तत्काल बीएलओ प्रेमसिह की शिकायत हस्ताक्षर कर निर्वाचन अधिकारी आष्टा एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी सहित जिले मुख्यालय के जवाबदार अधिकारियो को भी अवगत कराया। लेकिन समाचार लिखे जाने तक समस्या का निराकरण नही हो पाया था। ग्राम पंचायत सिंगारचौरी के एक ही समाज के शिकायतकर्ता सुफियान रेहान फैजान रेहान शकीलउददीन वकीलउददीन मोहसिन आसिफ फरीन नसरीन गुल अफशा अरमान रिजवान जाहेदीन आसिफ अरशद रेहाना जाहिदा नाजिया हसन शबनम रूबिना आदि बीएलओ की लापरवाही और मनमानी के कारण इस बार मतदान करने से वंचित रह सकते है।

क्या कहना है अधिकारी का

एसडीएम निर्वाचन अधिकारी आर आर पांडे का कहना है कि नाम जुड़ने की तारीख खत्म होने के बाद शिकायत मिली है अब कुछ नही चुनाव बाद जोड़े जाएंगे नाम कैसे छूटे जांच करवाकर कार्यवाही की जाएगी। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News