सीहोर में गहराया पानी का संकट, ग्रामीणों में पनप रहा आक्रोश

Deepwater-water-crisis-in-Sehore

सीहोर। अनुराग शर्मा। 

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में पानी का संकट गहरा गया है। शहरी क्षेत्र में जल संकट से निपटने नपा व विधायक टैंकर से पानी सप्लाई करा रहे हैं, जो काफी नहीं हैं, वहीं नलों से 4 से 8 दिनों में पानी की सप्लाई हो रहा है, वह भी सिर्फ 15 मिनट ही पानी दे रहे हैं। इतना ही नहीं जो लोग टैंकर खरीद रहे थे, वह भी अब महंगे पड़ रहे हैं। क्योंकि अधिकतर निजी बोर अधिग्रहित कर लिए है, जिससे टैंकर संचालक दूर से पानी ला रहे है। यही कारण है कि 300 से 400 रुपए में मिलने वाला टैंकर अब 700 रुपए तक में मिल रहा है, लेकिन इससे खराब हालात ग्रामीण क्षेत्र के हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News