सीहोर। अनुराग शर्मा।
सीहोर उंगली डॉट कॉम सामाजिक संगठन के युवा कार्यकर्ताओ की टीम ने आज ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चों को स्वेटर बाटे ग्राम बडनगर शासकीय स्कूल ओर पिपलिया मीरा शासकीय स्कूल के बच्चे उस वक्त खुशी से झूम उठे जब सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता स्वेटर लेकर उनके स्कूल पहुचे ओर एक एक बच्चे को बुलाकर स्वेटर पहनना शुरू किया पहले तो बच्चे आशंकाओ से घिरे नजर आए स्कूल के टीचर भी इस दृश्य को देखकर हतप्रभ हो गए पर बाद में जैसे ही बच्चों ओर टीचर को पता चला कि सीहोर सामाजिक संगठन के लोग स्कूली बच्चों को निःशुल्क स्वेटर बटाने आये है बच्चों के साथ साथ टीचरो के चेहरे खिल उठे।
दरअसल सीहोर उंगली डॉट कॉम सामाजिक संगठन उन नगर के युवाओं का संगठन है जो नगर समय समय पर नगर की समस्याओं से प्रसाशन को अवगत कराने का कार्य करता रहता है जनहित की समस्याओं के साथ इस वर्ष अत्यधिक ठंड होने कारण संगठन के कार्यकर्ताओं का ध्यान इस ओर गया कि कई ऐसे शासकीय स्कूल है जहाँ अत्यंत निर्धन परिवार के बच्चे स्कूल जाते है उनके पास इस सर्द मौसम की मार से बचने के लिए गर्म कपड़ों का आभाव है बच्चों की इस पीड़ा को जानते ही आरम्भ हुवा स्वेटर वितरण का कार्य हर सदस्य और नगर के कई दानदाताओं के सहयोग के चलते अब तक तकरीबन 500 स्कूली बच्चों को निःशुल्क स्वेटर वितरित किये जा चुके है और ये कार्य निरन्तर जारी है। बडनगर शासकीय शाला के बच्चे स्वेटर पाकर खुशी से झूम उठे