सीहोर| अनुराग शर्मा|
सेना की वर्दी में आये जवान ने शहीद ओमप्रकाश मर्दनिया की पत्नी कोमल मर्दनिया को 8 लाख की चपत लगा दी| बताया जा रहा है कि 13 मार्च 2013 को श्रीनगर में शहीद सेना के जवान ओमप्रकाश मर्दनिया की पत्नी कोमल मर्दनिया के पास आज सुबह सेना की वर्दी पहने 2 स्टार जवान पहुचा जिसकी वर्दी पर मिश्री लाल मीणा की नेम प्लेट लगी हुई थी ने कोमल मर्दनिया से कहा कि आपके पति के तकरीबन 2 लाख रुपए आपको मिलना है जिसके लिए आपको शाहिद ओमप्रकाश की पेंशन खाते में जमा 8 लाख रुपए निकालकर उसे अपनी सास के खाते में जमा कर दे, ताकि सेना आपके 2 लाख रुपए आपके खाते में जमा कर सके|
शाहिद की पत्नी कोमल सेना की वर्दी में आये जवान की बातों में आ गई और बैंक खाते से 8 लाख रुपए निकालकर ले आई इसके बाद सेना की वर्दी में आये जवान ने शहीद ओमप्रकाश का म्रुत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के बहाने तहसील परिसर में ले गया और मृत्यु प्रमाण के कागजात लाने के लिए कोमल को मर्दनिया को भेजने की बात कहकर 8 लाख रुपए अपने पास रख लिए कोमल मर्दनिया के साथ आये एक अन्य युवक से कागजातों की फोटोकॉपी कराने के बहाने बाइक ओर मोबाइल भी ले लिए ओर फरार हो गया जब काफी देर तक सेना के वर्दीधारी जवान नही लोटा तब कोमल मर्दनिया को अहसास हुवा की उसके साथ धोखाधड़ी हुई है तुरंत कोमल बाई कोतवाली पहुची ओर अपने साथ हुई घटना बताई पुलिस जब तक हरकत में आती वर्दीधारी जवान 8 लाख रुपयों के साथ रफूचक्कर हो गया था | सेना की वर्दी पहने जवान ने कोमल मर्दनिया को अपने भरोसे में लाने के लिए पहले कोमल मर्दनिया के शहीद पति के गाँव शहपुरा भी लेकर गया और गाँव वालों से मिलकर ओमप्रकाश मर्दनिया की जमकर तारीफ भी की|