सरकार शराब ठेकेदारों से वसूलेगी 180 करोड़, 25 प्रतिशत होगा राजस्व में इज़ाफा

सीहोर।अनुराग शर्मा।

खाली पड़े खज़ाने को सरकार ने शराब राजस्व से भरने की तैयारी कर ली है। शराब ठेका नवीनीकरण की प्रक्रिया जिले में शुरू हो गई है। वर्तमान ठेकेदार को 25 प्रतिशत राजस्व बढ़ा कर ठेका नवीनीकरण किए जा रहे हैं। जिसका सीधा असर शराब प्रेमियों पर पड़ने वाला है 1 अप्रेल से शराब की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो सकती है।
सरकारी खज़ाने में इस वर्ष 180 करोड़ आने की संभावना जताई जा रही है। जिससे सरकार 36 करोड़ रूपए राजस्व का इज़ाफा होगा।  ठेका नवीनीकरण प्रक्रिया के तहत शराब दुकानों के लिए आवेदन आना भी शुरू हो गए हैं। जिले की अलग अलग तहसीलों में कुल 57 देशी मदिरा और 14 विदेशी शराब दुकानें हैं। ज्ञात हो कि सीहोर जिले में लम्बे समय से गेंदालाल हजारीलाल फर्म के पास ठेका हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News