सीहोर, अनुराग शर्मा। स्वदेशी अपनाओ, मिट्टी दीप जलाओ मुहिम के तहत गुरुवार शाम शहर के तहसील चौराहा स्थित प्राचीन मनकामेश्वर मंदिर पर प्रजापति समाज द्वारा दीप प्रज्जवलन किये। हर साल की तरह इस साल भी सैकड़ों दीपकों से मंदिर को रोशन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन शासन की गाइडलाइन के अनुरूप किया गया। कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए कार्यक्रम को सादगी से मनाया गया।
मिशन माटी दीप के तहत दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के लिए केवल मिट्टी से बने दीपक का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक करने प्रजापति समाज ने मनकामेश्वर मंदिर में 2100 दीपों को प्रज्जवलित किया। कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी सीमित संख्या में उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी ने एक साथ मिलकर संकल्प लिया कि मिट्टी से बने दीपों का इस्तेमाल किया जाएगा। जिंदगी रोज आधुनिक होती जा है और इसी दौरान हम कहीं न कहीं अपनी कला, संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। अपनी संस्कृति और विरासत की उपेक्षा कर हम पर्यावर्ण को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहीं सदियों से चली आ रही पुरानी रवायती वस्तुएं अपना वजूद खो रही हैं। इसी के साथ मिट्टी के दीपक बनाने वालों को आजीविका मिलती रहे, इसलिये भी इनके उपयोग को बढ़ावा देने की बात कही गई है। अपनी पम्परा को कायम रखने के लिए लगातार तीन सालों से ये आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम मिशन माटी दीप के आयोजन में जिलाध्यक्ष विष्णु सम्राट प्रजापति, सतीश राठौर, नंद किशोर राठौर, हरीश अग्रवाल, राहुल यादव, माखन परमार, मनोज दीक्षित मामा, अर्जुन राठौर, मनीष शर्मा, विवेक श्रीवास्तव, प्रकाश प्रजाति, प्रेम प्रजापति, रमेश उस्ताद, सुदीप प्रजापति, गणेश प्रजापति, लक्ष्मीनारायण, दीपक, बबलू, चिमनलाल, भारत प्रजापति, संतोष, राजेश, मदनलाल, रतिराम, बेनी प्रजापति, अनिल, सुनील राकेश पटेल, गब्बर प्रजापति, कैलाश प्रजापति शामिल रहे।