सीहोर में अमानवीय घटना, आपसी रंजिश में सात पर फेंका Acid

सीहोर, अनुराग शर्मा। जिले मैं एक दूध डेयरी संचालक के साथ जरा सी कहासुनी में दूध डेयरी संचालक और उसके भाई ने आधा दर्जन से अधिक युवकों के चेहरे पर एसिड फेंक दिया। एसिड के हमले में युवक के चेहरे बुरी तरह से झुलस गए। जिनका उपचार भोपाल के एक अस्पताल में किया जा रहा है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि ग्राम खाई खेड़ा में दीपक और उसका भाई राहुल ठाकुर अपनी दूध डेरी पर बैठे थे। तभी ग्राम के ही प्रदीप बैरागी बबलू गुरु चरण दीपेंद्र कुलदिप बिंदु दांगी और रामेश्वर मोगिया पहुंचे। इसी बात को लेकर डेयरी संचालक भाइयों और युवकों के बीच कहासुनी हो गई। जिसके बाद दीपक और राहुल ठाकुर ने युवक के चेहरे पर एसिड फेंक दिया। इस एसिड के अटैक युवकों के चेहरे बुरी तरह से झुलस गए थाना अहमदपुर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.है। आरोपी से पूछताछ चल रही है। इस घटना को लेकर एसपी एस एस चौहान का कहना है दूध डेयरी में उपयोग जाने वाले एसिड से हमला किया पुलिस घटना की गहराई से जांच कर रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi