सीहोर, अनुराग शर्मा। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी आज जिले के गुडभेला गांव पहुंचे, जहां किसान बाबूलाल के घर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। गौरतलब है कि बाबूलाल वर्मा ने कल फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। किसान की आत्महत्या को लेकर भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आमने सामने आ गए है। एक ओर जहां भाजपा किसान की मौत का कारण बीमारी बता रही है तो वही दूसरी ओर कांग्रेस किसान की मौत को फसल खराब होने से जोड़ कर बयानबाजी कर रही है।
आज पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सरकार का पक्ष लेते हुए कहा कि किसान की मौत को राजनीति की दृष्टि से नहीं देखना चाहिए। किसान बाबूलाल कई बीमारियों से त्रस्त था। बीमारी की वजह से किसान बाबूलाल परेशान था। परिवार के पास 8 एकड़ जमीन थी, छोटा किसान था। मंत्री जीतू पटवारी में शिवराज सिंह चौहान से अपील की है कि किसानों की फसल खराब हो गई है, उन्हें मदद की आवश्यकता है, वो सरकार को उपलब्ध करना चाहिए।
गौरतलब है कि कल कमलनाथ ने उक्त किसान की मौत का कारण फसल खराब होना बताया था। जीतू पटवारी ने कमलनाथ के उलट परिजनों से बात के आधार पर मौत का मुख्य कारण इशारों ही इशारों में बीमारी बताया।