पेंशन सुधार की मांग को लेकर एलआईसी कर्मचारियों ने की नारेबाजी,अब इस दिन करेंगे हड़ताल

सीहोर ।अनुराग शर्मा। एलआईसी कार्यालय में शुक्रवार को अखिल भारतीय आह्वान पर वेतन पुनर निर्धारण और पेंशन सुधार सहित एलआइसी निजी करण के खिलाफ अधिकारियों कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने 17 मार्च मंगलवार को एक घंटे बहिर्गमन हड़ताल करने का फैसला भी किया।

यूनियन के संयुक्त सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने प्रदर्शन में शामिल अधिकारियों कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि एलआईसी आज देश का सर्वोत्तम वित्तीय संस्थान है। उन्होने कहा की  2012 के विगत वेतन पुनर निर्धारण के बाद से एलआईसी ने विशाल प्रगति की है तथा कर्मचारियों की उत्पादकता कई गुना बढ़ी है प्रतियोगी परिवेश में एलआईसी ने केवल अपने आधार को बनाए रखा है बल्कि बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि कर स्वयं को श्रेष्ठ सिद्ध भी किया है वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बहुत पहले ही डेढ़ लाख करोड़ रुपयों की नव व्यवसाय प्रीमियम एकत्रित कर एलआईसी ने नया इतिहास रचा है यह ध्यान देने योग्य है कि उस वक्त जब भारत की अर्थव्यवस्था 4.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर रही थी तब जनवरी 2020 तक एलआईसी के व्यक्तिगत व्यवसाय को प्रथम वर्षीय प्रीमियम के मध्य में 17.48त्न एवं पाल्सी संख्या के क्षेत्र में 29.42त्न की प्रभावी वृद्धि दर्ज कर ली गई।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News