सीहोर : बुधनी के सरकारी स्कूल में करेंट लगने से 7 साल की छात्रा की मौत

indore news

सीहोर, डेस्क रिपोर्ट।  बुधनी के नारायणपुर स्थित हाईस्कूल में पहली कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा उस वक़्त हुआ जब बच्ची स्कूल के बाहर खेल रही थी, तभी वह करंट की चपेट में आई और उसकी जान चली गई। बताया जा रहा है कि बारिश के चलते स्कूल परिसर में पानी भरा था और एक बिजली का तार टूटकर गिर गया था, जिसकी चपेट में आने से 7 साल की छात्रा वंशिका केवट पुत्री बबलू केवट की मौत हो गई।  गौरतलब है कि जिस क्षेत्र में यह हादसा हुआ वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विधानसभा क्षेत्र है।

यह भी पढ़ें…. मध्यप्रदेश विधानसभा मानसून सत्र : हंगामे के साथ सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

बताया जा रहा है कि  बारिश के कारण स्कूल और आसपास पानी भर गया था। इसी दौरान स्कूल परिसर में लटके बिजली के तारों में से ही एक तार टूटकर नीचे पानी में गिर गया, जिसके कारण छात्रा की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद हड़कंप मच गया, छात्रा को फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया, मामले में कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने बुधनी एसडीएम राधेश्याम बघेल को जांच के आदेश दिए हैं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur