सीहोर में खुलेआम कोरोना नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां, बिना मास्क बाजार में घूम रहे लोग

Published on -

सीहोर, अनुराग शर्मा। एक और जहां पूरा देश में कोरोना (Corona) की दूसरी लेकर ने हाहाकार मचा रखा है। जिसके चलते इस महामारी से बचने के लिए सभी क्षेत्र के अनुसार हर जगह लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया है। वही सीहोर (Sehore) में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है तो वही दूसरी तरफ लोगों की बड़ी लापरवाही सामने दिखाई दे रही है। जहां लोग बाजारों में नियमों को ताक पर रख कर बिना मास्क (mask) लगाए घूम रहे है।

यह भी पढ़ें….इंदौर : इंजेक्शन की कालाबाजारी में नर्सिंग के छात्र का नाम आया सामने, पुलिस के पास पहुंचा मामला

सीहोर में बाजारों में इतनी भीड़ हो गई कि बुधवार को भी बाजारों में से पैदल निकलना भी कठिन हो रहा था, कई बार मेन रोड पर जाम जैसी स्थिति भी बनी रही। इसी दौरान कई लोग ऐसे लोग घूमते दिखे जिन्होंने न तो मास्क पहना हुआ था और न ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) उन्हें बस अपने काम से मतलब था। बतादें कि हर रोज कोरोना से कई लोगों की मौत हो रही है, लेकिन इतना सब होने के बाद भी लोग लापरवाह बने हुए हैं। कोरोना से हालत काफी खराब होते जा रहे है। जहां संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर इलाज के दौरान कई लोगों की मौत हो चुकी है। लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए अधिकारी-कर्मचारी लगे हुए लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं है, यही कारण है कि बाजारों में आम दिनों की तरह भीड़ हो रही है जो काफी खतरनाक हो सकती है। देखिये इस वीडियो में किस तरह लोग बेपरवाह होकर बाजारों में घूम रहे है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News