अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप से मिली सीहोर की आकांक्षा दुबे

Published on -

सीहोर। शहर की बेटी को वियतनाम में अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप से हाथ मिलाने का मौका मिला है। कथक नृत्य में पोस्टग्रेजुएट आकांक्षा शर्मा  गंगा आश्रम निवासी दवाई निर्माता सतीष अगन शर्मा की पुत्री है। अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप वियतनाम में विगत दिवस आयोजित उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किंगजांग से मिटिंग करने पहुंचे थे। सेंटएनी स्कूल और स्वागामी विवेकानंद कॉलेज की स्टुडेंट रहीं आकाक्षा शर्मा सॉप्टवियर इंजीनियर है।

सिंगापुर के सिटी बैंक में कार्यरत सॉप्टवियर इंजीनियर कईयूर दुबे से वर्ष २०१५ में आकाक्षा की शादि हुई है। कम्पनी के द्वारा मिली छुटिटयों को मनाने वियतनाम अमेरिका में अमेरिकियों के बीच खड़ी आकांक्षा को ट्रंप से हाथ मिलाने का अवसर प्राप्त हुआ है|

अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप से मिली सीहोर की आकांक्षा दुबे


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News