उर्मिला मरेठा करेंगी कार्यालय का शुभारंभ

आष्टा। मोहम्मद सादिक।

भाजपा से बागी प्रत्याशी श्रीमति उर्मिला मरेठा भी अपने ट्रैक्टर के साथ मैदान में  उतर आई है। जिनके साथ भाजपा और कांग्रेस से रूठे हुए नेताओ का भी कही न कही अप्रत्याशित रूप से समर्थन सामने आ रहा है। ऐसा महसूस किया जा रहा है। वही श्रीमति मरेठा का कहना है कि किसान जनता और मतदाताओ की मांग पर मै निर्दलीय मैदान में हूं। आज शनिवार को कनौद रोड काले तलाब के सामने सुबह 11 बजे कार्यालय का शुभारंभ होगा। उसके बाद चुनावी प्रचार का श्री गणेश किया जाएगा।

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News