Seoni News: सिवनी में राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव का हुआ आयोजन, प्रदेशभर से पहुंच रहे बच्चे, पढ़ें पूरी खबर

Sanjucta Pandit
Published on -

Seoni News : मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के पेंच नेशनल पार्क में मोगली बाल उत्सव का शुभारंभ किया गया जो कि तीन दिनों तक चलेगा। इस दौरान संचालक ने सफारी को हरी झंडी दिखाकर वहां से रवाना किया। बता दे इस उत्सव में पूरे राज्य के 52 जिलों से शिक्षक बच्चों के साथ पहुंच रहे हैं। जिन्हें तीन अलग-अलग ग्रुप में बांट दिया गया। आइए जानते हैं विस्तार से…

बच्चों को लेकर सुबह 5:30 बजे हुआ प्रस्थान

सफारी के लिए तीन समय निर्धारित किया गया। पहली पाली को सुबह 5:30 प्रस्थान किया। इस दौरान बच्चों ने स्वस्ति टाइगर को देखा। जिसके बाद द्वितीय समूह को रवाना किया गया, जिसमें बालू ट्रेजर हंट व हेबिटाइट सर्च किया गया। इसके साथ ही तीसरे समूह को की सफारी भी अच्छी रही। घुमने के साथ ही उन्हें जंगल में दिखाई देने वाले जीवों के बारे में जानकारी भी दी गई। बता दे दोपहर के समय बच्चों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन भी खाएं।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।