MP News : दुर्लभ वन्यप्राणी पेंगोलिन के शिकार एवं तस्करी में फरार स्थाई वारंटी 2 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि इन तस्करों द्वारा पेंगोलिन के स्केल्स मुख्यत: ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, मध्य प्रदेश से खरीदे जाते हैं तथा उसे असम, मिजोरम, मेघालय के व्यापारी को बेचा जाता है जहां व्यापारियों के द्वारा उसे म्यानमांर (बर्मा) होते हुये चीन भेजा जाता है।

Atul Saxena
Published on -
pangolin

MP News : मध्य प्रदेश पुलिस औ रवन विभाग की संयुक्त टीमों ने दो ऐसे तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो दुर्लभ वन्यप्राणी पेंगोलिन के शिकार एवं तस्करी के मामले में फरार चल रहे थे इन दोनों के खिलाफ स्थाई वारंट भी जारी था, दोनों आरोपी बहुत शातिर हैं इनका नेटवर्क चीन सहित कई देशों में फैला हुआ है।

पेंगोलिन के शिकार और तस्करी के दो फरार आरोपी गिरफ्तार 

स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स मध्यप्रदेश क्षेत्रीय इकाई जबलपुर, वनमंडल दक्षिण सिवनी, वनमंडल दक्षिण बालाघाट एवं पुलिस थाना लांजी के द्वारा संयुक्त रूप से घेराबंदी कर कचहरी चौक सिवनी से आमिर हुसैन निवासी सिलचर जिला कछार असम एवं अमूल्य मंडल जिला कूच बिहार पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया है।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....