कलेक्टर का फोन न उठाना स्टेनो को पड़ा महंगा, तत्काल सस्पेंड कराया

Published on -

शहडोल|  कलेक्टर का फोन न उठाना स्टेनो को महंगा पड़ गया| नाराज अधिकारी ने फ़ोन पर ही स्टेनो को तत्काल सस्पेंड करवा दिया| शहडोल कलेक्टर ललित दाहिमा 28 मार्च को भोपाल के लिए ट्रैन से निकले थे, रात में उन्होंने किसी काम से अपने स्टेनो दुर्गाशंकर श्रीवास्तव को फ़ोन लगाया, लेकिन स्टेनो कलेक्टर का फ़ोन नहीं उठा सके| जिससे कलेक्टर भड़क गए और उन्होंने एसडीएम को फ़ोन लगाकर स्टेनो को तत्काल सस्पेंड करने के आदेश दे दिए| 

कलेक्टर ललित दाहिमा चुनाव ट्रेनिंग के लिए भोपाल में है| 28 मार्च को वे भोपल के लिए निकले और रात के समय उन्होंने किसी जरूरी कार्य से स्टेनो दुर्गाशंकर श्रीवास्तव को फ़ोन लगाया था| लेकिन स्टेनो फ़ोन नहीं उठा पाए| जिससे नाराज कलेक्टर भड़क गए और उन्होंने तभी एसडीएम अशोक ओहरी को फ़ोन लगाकर स्टेनो को तत्काल सस्पेंड करने का फरमान सुना दिया| इतना ही नहीं कलेक्टर ने यह भी फरमान सुनाया कि तत्काल निलंबित कर आदेश की कॉपी व्हाट्सएप पर भेजी जाए| आनन् फानन में एसडी ने रात में ही स्टेनो को सस्पेंड करने का आदेश जारी करवाया और कलेक्टर को इसकी सूची मोबाइल पर भेजी गई| 

वहीं स्टेनो दुसरे दिन जब दफ्तर पहुंचा तो उसे निलंबन की जानकारी मिली, इस पर उनका कहना था कि फोन साइलेंट था इसलिए कॉल देख नहीं पाया| बाद में जब उन्होंने कलेक्टर से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई| स्टेनो के विरुद्ध पदीय दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन नहीं करने और कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर सिविल सेवा आचरण नियम के तहत कार्रवाई की गई है| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News